मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
नगर पालिका के द्वारा शहर के पांच वार्डों में करीब 150 लाख रुपए खर्च करते हुए दस सीसी रोड बनाई गई है। जिनका शुक्रवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लोकार्पण किया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन का फूल माला से भव्य स्वागत किया है।
पालिका के निर्माण विभाग के द्वारा पांच वार्डों के मोहल्ला खालापार, कृष्णापुरी, प्रेमपुरी, आनन्दपुरी कच्ची सड़क और गांधी कालोनी क्षेत्र में दस नवनिर्मित सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। वार्ड 3 में 30 लाख रुपये की लागत से दो सड़क, वार्ड 11 में 40 लाख की लागत से तीन सड़क, वार्ड 16 में 20 लाख की लागत से एक सड़क, वार्ड 37 में 30 लाख की लागत से दो सड़क और वार्ड 39 में 30 लाख की लागत से दो सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य कराया गया है। चेयरपर्सन ने इन सभी सड़कों का फीता काट कर उद्घाटन किया है। चेयरपर्सन ने कहा कि नगर के चहुँमुखी विकास और नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता राधे वर्मा, दुलारी मित्तल, मनी पटपटिया, सभासद अनीता हसीब राणा, शहजाद चीकू, अमित पटपटिया, प्रशांत बालियान, रविकांत शर्मा उर्फ काका, प्रियांक गुप्ता, जेई निर्माण कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।
